क्या अरविंद केजरीवाल की आज होगी गिरफ्तारी? जानें ED ने हलचल पर क्या कहा

दिल्ली शराब केस में ईडी के 3 समन को इग्नोर कर चुके अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दावा किया जा रहा है कि ईडी आज कोई बड़ा एक्शन ले सकती है, जिसकी आशंका खुद आम आदमी पार्टी के कई नेता जता रहा हैं. आम आदमी पार्टी के कई नेता केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, ईडी का कहना है कि ये सब खबरें गलत हैं.

क्या अरविंद केजरीवाल की आज होगी गिरफ्तारी? जानें ED ने हलचल पर क्या कहा

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस यानी आबकारी नीति घोटाला मामले में तीन बार ईडी के समन को इग्नोर कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है. खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि आज अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. आम आदमी पार्टी के इस दावे के बाद से हलचल तेज हो गई है. दरअसल, ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक तीन समन जारी कर चुकी है और केजरीवाल एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ट्वीट कर उनकी गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं.

इस बीच आम आदमी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने सीएम आवास को चारों ओर से घेर लिया है और सीएम आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया.आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को बार बार नोटिस भेजना लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश का हिस्सा है.

अरविंद केजरीवाल को बुधवार को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है, इससे पहले उन्हें ईडी ने दो नवंबर और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.