साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा? 12 घंटे पूर्व लगता है सूतक काल, जानें कौन से काम नहीं करने
ए साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगने वाला है. राहु और केतु जब सूर्य का ग्रास करने आते हैं तो उस समय सूर्य ग्रहण लगता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि नए साल का पहला सूर्य ग्रहण कब है? सूर्य ग्रहण का सूतक काल कब से कब तक है? सूर्य ग्रहण के सूतक काल में क्या करें और क्या न करें?

धार्मिक मान्यताओं के आधार पर देखें तो सूर्य ग्रहण अमावस्या को लगता है. नए साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगने वाला है. पौराणिक कथा के अनुसार, राहु और केतु जब सूर्य का ग्रास करने आते हैं तो उस समय सूर्य ग्रहण लगता है. चंद्र ग्रहण के बारे में भी यही धार्मिक मान्यता है. सूर्य ग्रहण के लगने से 12 घंटे पूर्व ही उसका सूतक काल प्रारंभ हो जाता है. उसमें कोई भी मांगलिक कार्य, पूजा पाठ, नए कार्य का प्रारंभ आदि नहीं करते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि नए साल का पहला सूर्य ग्रहण कब है? सूर्य ग्रहण का सूतक काल कब से कब तक है? सूर्य ग्रहण के सूतक काल में क्या करें और क्या न करें?
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण
ज्योतिषाचार्य डॉ. भार्गव बताते हैं कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल दिन सोमवार को लगने वाला है. पहले चंद्र ग्रहण की तरह ही यह सूर्य ग्रहण भी सोमवार को ही लग रहा है. उस दिन चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. अमावस्या तिथि 8 अप्रैल को 03:21 एएम से लेकर रात 23:50 पीएम तक होगी.
पहला सूर्य ग्रहण 2024 समय
यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 09:12 पीएम पर लगेगा और उसका समापन देर रात 01:25 एएम पर होगा. ग्रहण के खत्म होने के साथ ही उसका सूतक काल खत्म हो जाएगा.
पहला सूर्य ग्रहण 2024 सूतक काल
सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व प्रारंभ होता है, इस आधार पर देखा जाए तो इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल सुबह 09:12 एएम से प्रारंभ होना चाहिए. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
सूर्य ग्रहण कहां दिखाई देगा?
नववर्ष का पहला सूर्य ग्रहण प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया में देखा जा सकेगा.