इमरान 8 दिन की रिमांड पर:पाकिस्तान हिंसा में 8 की मौत; परमाणु ठिकानों पर कमांडो, 4 में से 2 राज्यों में फौज तैनात

अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की रिमांड पर भेज दिया गया है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों की सुरक्षा बलों से हिंसक झड़पें बुधवार को भी जारी रहीं।
हिंसा में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। दो राज्यों पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फौज तैनात है। बाकी दो राज्यों सिंध-बलूचिस्तान में भी हिंसा हो रही है। चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फेसिलिटी पर कमांडो तैनात हैं।
टेम्परेरी कोर्ट में पेशी
बुधवार को NAB के टेम्परेरी कोर्ट में इमरान की पेशी हुई। जांच एजेंसी ने 14 दिन का रिमांड मांगा, कोर्ट ने 8 दिन का दिया। NAB ने खान की पत्नी बुशरा के लिए भी गिरफ्तारी वारंट मांगा, कोर्ट ने मंजूरी नहीं दी।
फौज ने कहा- अफसरों और प्रॉपर्टीज पर हमला नामंजूर, माकूल जवाब देंगे
हिंसा और अपने अफसरों के घर हमले पर फौज ने कहा- हमले प्लान्ड और साजिश के तहत हो रहे हैं। फौज को गद्दार बताया जा रहा है। हमने गुनहगारों की पहचान कर ली है। अब उन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा। ये जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग सिविल वॉर चाहते हैं।
इंटरनेट बंद
इस्लामाबाद में रेड अलर्ट है। फॉरेन एम्बेसीज के स्टाफ को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मुल्क में इंटरनेट बंद है। स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। खान पर सरकारी खजाने (तोशाखाना) के तोहफे बेचने के मामले में भी आरोप तय कर दिए गए हैं। दोषी साबित हुए तो ताउम्र चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
गिरफ्तारी सही, तरीका गलत
मंगलवार देर रात इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खान की गिरफ्तारी को सही, लेकिन तरीके को गलत ठहराया। सरकार ने कहा- इमरान की जान को खतरा हो सकता है, उन्हें किसी अदालत में पेश करने के लिए नहीं ले जाया जाएगा।