चलती टाटा मैजिक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बहादुरी से बचाई जान
दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टला, चालक और बच्चे सुरक्षित
दुर्ग। पुलगांव चौक के आगे चलते हुए एक टाटा मैजिक (CG24 J 6252) में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। वाहन के मालिक देव प्रसाद साहू ने बताया कि वाहन में एक चालक और दो बच्चे सवार थे। जैसे ही आग लगी, सभी समय रहते वाहन से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दमकल टीम की तत्परता से आग पर काबू
सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से दमकल टीम रवाना हुई। दल प्रभारी महेंद्र कुमार चंदेल के नेतृत्व में फायरमैन भूपेश, भीषण, राजेश और धर्मेंद्र ने बहादुरी से मोर्चा संभाला। एक दमकल वाहन और पानी की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
आग लगने का कारण अज्ञात, पुलिस जांच जारी
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया और मौके पर किसी तरह की हानि नहीं हुई।