छत्तीसगढ़ में गाय-कुत्ते को पत्थर मारने पर 5000 जुर्माना....

छत्तीसगढ़ में गाय-कुत्ते को पत्थर मारने पर 5000 जुर्माना....

'आम जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी पशु गाय, कुत्ते को पत्थर से ना मारें... नहीं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।' ये मुनादी रायपुर जिले के बीरगांव में नगर निगम की ओर से की जा रही है।

लोगों को जागरूक करने के साथ चेतावनी भी दी गई है। निगमकर्मी गाड़ी में बाकायदा स्पीकर लगाकर गाय और कुत्तों को चोट ना पहुंचाने के लिए समझा रहे हैं। प्रदेश में पशुओं को मारने के कई मामले सामने आने के बाद निगम ने कदम उठाया है।