ब्रेकिंग न्यूज : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे:BJP कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक ले रहे; उम्मीदवरों की दूसरी लिस्ट पर भी होगी चर्चा

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अपने तय समय से करीब 3 घंटे देरी से रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच गए हैं। यहां पर वे कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं। इसमें चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी साथ ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट और घोषणा पत्र पर भी चर्चा संभव हैं। इसके अलावा कल जारी किए जाने वाले आरोप पत्र का भी अंतिम अवलोकन अमित शाह करने वाले हैं।
बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।