ब्रेकिंग न्यूज : ड्राइवर के घर 5 करोड़ कैश बरामद, भिलाई में मकान का ताला तोड़कर घुसे ED अफसर, नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन

भिलाई. भिलाई में ED टीम ने हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नंबर-15 क्वॉर्टर नंबर- 17 निवासी बप्पा दास के यहां छापा मारकर करीब पांच करोड़ कैश जब्त किया है। ये रकम दीवान में रखी हुई थी। जब्त रकम में 500 और 2000 के नोट शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बप्पा दास पेशे से ड्राइवर है और ऑनलाइन सट्टा ऐप की आईडी संचालित करता है। ऐसे में उसके पास से इतनी बड़ी रकम का मिलना हैरान करता है। ED को आशंका है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टा ऐप का है जिसे चुनाव में खर्च करने के लिए रखा गया था। 3-4 गाड़ियों में पहुंचे ED के अफसर फिलहाल कार्रवाई में जुटे हैं। ED के अफसर 3 से 4 दिल्ली पासिंग गाड़ियों में पहुंचे हैं। टीम में महिला अधिकारी भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि अधिकारी ताला तोड़कर मकान में घुसे हैं। फिलहाल, किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक डॉक्टर को भी कमरे में बैठाकर रखा गया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मार कार्रवाई के दौरान जब नोट जब्त किए तो इतनी बड़ी रकम गिनना संभव नहीं था। लिहाजा टीम ने SBI हाउसिंग बोर्ड ब्रांच से नोट गिनने की मशीन मंगवाई। बताया जा रहा है कि रकम पांच करोड़ के आसपास हो सकती है।