शोभा यात्रा:शहर में निकली खाटू श्याम की शोभा यात्रा, ध्वजा लेकर चली महिलाएं, देवी-देवताओं की झांकी भी निकाली
भिलाई। खाटू श्याम की शोभा यात्रा रानी अवंती बाई चौक से निकलकर जुनवानी होते हुए नेहरु नगर पहुंची। जोकि मेन बाजार स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न बाजारों, चौकों से होकर निकली। यात्रा में जहां घोड़ों से सजे खाटू श्याम बाबा की झांकी निकाली गई वहीं विभिन्न झांकियां भी शामिल रही। इस दौरान हजारों की तादाद में महिलाएं अपने हाथों में ध्वज लेकर चली।