भाषा सहोदरी न्यास  दिल्ली और महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ के हिन्दी और भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

भाषा सहोदरी न्यास  दिल्ली और महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ के हिन्दी और भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

भिलाई। भिलाई नगर  भाषा सहोदरी न्यास  दिल्ली और महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ के हिन्दी और भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14-15 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रथम सत्र में महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आंनद कुमार त्यागी ने विधिवत उदघाटन किया । इस सेमीनार में पचीस से अधिक राज्यों के प्रतिनिधियों ने आलेख पत्र एवं कविताओं का पाठ किया। 


इस आयोजन में  भिलाई  - दुर्ग छत्तीसगढ़ के साहित्यकार शिवमंगल सिंह ने अपने कविताओं का पाठ किया एंव  इस आयोजन में इनको सम्मानित किया गया।  इस उपलब्धि के लिए वरिष्ट साहित्यकार रवि श्रीवास्तव, प्रख्यात कथाकार राम नारायण सिनगुरिया,प्रकाश मंडल ,सहदेव देशमुख, डां नौसाद सिद्दीकी सहित भिलाई, दुर्ग के साहित्यकारों पत्रकारों बधाइयाँ दिये है, इस आयोजन के भाषा सहोदरी के प्रमुख जंयती मिश्रा एंवम उनकी टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।