भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने विधायक रिकेश सेन के जन्मदिन पर एक हजार रैनकोट किया गिफ्ट

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने विधायक रिकेश सेन के जन्मदिन पर एक हजार रैनकोट किया गिफ्ट

भिलाई। वैशालीनगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके सामाजिक अपील पर भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ज़रूरतमंद बच्चो के लिए 1000 रेनकोट उपहार स्वरुप दिया गया।

इसी कड़ी में भिलाई ट्रक टेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू यूनियन के तमाम पदाधिकारियों के साथ विधायक से मिलने भिलाई के निजी होटल पहुंचे।

जहां हजार से अधिक रेनकोट विधायक को जन्मदिन के अवसर पर गिफ्ट कर कहा कि यह रेनकोट जरुरतमंद लोगो तक विधायक आपके माध्यम से लोगो तक पहुंचाएं।

इस दौरान यूनियन के संरक्षक गनी खान, प्रभु नाथ मिश्रा, महेंद्र सिंग (पप्पी), गोपाल खंडेलवाल, सुधीर सिंह, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग (छोटू), कार्यकारणी अध्य्क्ष अनिल चौधरी महासचिव मलकित सिंह लल्लू, कोषाध्य्क्ष जोगा राव, दिलिप खटवानी, बलविंदर सिंग, सुनील चौधरी, शाहनवाज़ कुरैशी, लाला यादव, वाजिद अली, धनंजय सिंह, वाजिद अंसारी, जगजीत सिंह, सुनील यादव, लाला भैया, राजदीप नामदेव, कृष्णा कुमार, पंकज शर्मा, उपेंद्र यादव, सोमेश्वर, गिरीश खंडेलवाल, संजय तिलांथे, शिव पूजन, धीरमण जी, अमित सिंग, अभिषेक जैन, सुधीर सोनू, रमन राव, आनंद सिंग, गुरमीत सिंह एवं एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहें।