मौसम अपडेट:दो-तीन दिन और ‘जमाएगी’ सर्दी छत्तीसगढ़ में पारा गिरा, ठंड बढ़ी; राजस्थान में कुछ जगह पारा -4 डिग्री से भी नीचे
मौसम अपडेट:दो-तीन दिन और ‘जमाएगी’ सर्दी छत्तीसगढ़ में पारा गिरा, ठंड बढ़ी; राजस्थान में कुछ जगह पारा -4 डिग्री से भी नीचे

कड़कड़ाती सर्दी का दौर दो-तीन दिन और रहेगा। उत्तर के मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा। इसका कारण कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी है। राजस्थान के फतेहपुर, जोबनेर और माउंट आबू में पारा माइनस 4 से नीचे रहा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ठंड फिर बढ़ गई है।
यहां अभी राहत नहीं
19 जनवरी तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार में तेज सर्दी का दौर रहेगा।
दो विक्षोभ देंगे सर्दी से राहत
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 19 जनवरी के बाद दो पश्चिमी विक्षोभों के असर से कड़ाके की सर्दी का असर कम होगा। पहला विक्षोभ 18 जबकि दूसरा 20 को सक्रिय होगा।