रविवि की परीक्षा आवेदन की तारीख बदली:5 जनवरी की जगह अब 13 तक कर सकेंगे स्टूडेंट आवेदन, लगातार उठ रही थी मांग
छत्तीसगढ़ के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। पं रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव किया है। लगातार छात्रों की मांग को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथी में बदलाव किया गया है।
ताजा जारी आदेश के मुताबिक अब स्टूडेंट 13 जनवरी तक आवेदन कर पाएंगे। इससे पहले आखिरी तारीख 5 जनवरी थी। भाजपा नेता उमेश घोरमोड़ ने बताया कि स्टूडेंट्स लगातार इसकी मांग कर रहे थे। हमने तारीख में बदलाव करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से की थी। युनिवर्सिटी द्वारा लिए गए इस फैसले से स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।
प्रदेश के कॉलेजेस में पढ़ने वाले प्राइवेट/ रेगुलर/पूरक परीक्षा के परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं। 13 जनवरी तक बिना किसी विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जा सकता है। इसके बाद लेट फीस के साथ 14 से 20 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे।
परीक्षा फॉर्म हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक
स्टूडेंट आई डी एंड पासवर्ड
आधार कार्ड
प्रीवियस ईयर मार्कशीट
आधिकारिक वेबसाइट का लिंक
http://www.prsuuniv.in/login
suntimes 