राम मंदिर पर बनी फिल्म-695 का शो 3 बजे फ्री:रायपुर में VHP-बजरंग दल दे रहा मौका; भगवा वस्त्र पहनकर पहुंचना होगा थिएटर

राम मंदिर पर बनी फिल्म-695 का शो 3 बजे फ्री:रायपुर में VHP-बजरंग दल दे रहा मौका; भगवा वस्त्र पहनकर पहुंचना होगा थिएटर

राम मंदिर निर्माण और इसके संघर्ष पर बनी फिल्म 695 रायपुर के प्रभात टॉकीज में शुक्रवार दोपहर 3 बजे का शो निशुल्क दिखाया जाएगा। ये मौका विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दे रहा है। लोगों से अपील की गई है कि माथे पर तिलक लगाकर और भगवा वस्त्र पहनकर तय वक्त से 10 मिनट पहले थिएटर पहुंचे। पहले दिन इसका चैरिटी शो रायपुर में आयोजित है।

छत्तीसगढ़ के मेकर्स ने 695 नाम की ये बॉलीवुड फिल्म बनाई है। इसमें एक्टर अरुण गोविल और सिंघम मूवी में नजर आ चुके एक्टर अशोक समर्थ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा- यह फिल्म श्रीराम मंदिर के निर्माण के इतिहास के बारे में सत्यता से अवगत कराती है।

यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ के रामभक्तों ने किया है। संघर्ष की इस कहानी को साहस के साथ प्रस्तुत करने के लिए मेरी तरफ से फिल्म की पूरी टीम को बधाई। फिल्म को लेकर क्रेज इस कदर है कि अमेरिका के टाइम्स स्क्वैयर में भी इसका टीजर दिखाया गया। वहां भी राम भक्तों ने इसे देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए। इस फिल्म में राम मंदिर बनने के पीछे के आध्यात्मिक और राजनीतिक संघर्ष को दिखाया गया है। खास बात यह है कि उन्हीं लोकेशन पर शूटिंग की गई है, जहां मंदिर आंदोलन से जुड़ी घटनाएं हुई थीं। राम मंदिर आंदोलन को लेकर हुई तमाम ऐतिहासिक घटनाओं को मूवी में शामिल किया गया है। जहां कारसेवकों की हत्या हुई, उसी जगह पर उन दृश्यों को फिल्माया गया है। 

मूवी को रायपुर के निर्माता श्याम चावला ने शदाणी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया है। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता अमित चिमनानी, इंदर मिश्रा, श्याम शदानी सह निर्माता हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन योगेश और रजनीश बेरी ने किया है।

मूवी में अशोक समर्थ, मनोज जोशी, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा गजेंद्र चौहान भी मूवी में दिखेंगे। अरुण गोविल एक ऐसे साधु की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान राम और राम मंदिर बनने की प्रतीक्षा में बिता दिया।