राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में फिटनेस किंग जिम का जलवा
खिलाड़ियों ने जीते कुल 7 पदक, कोच धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में चमका दुर्ग का नाम
रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय ईस्ट एंड वेस्ट ज़ोन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में फिटनेस किंग जिम, दुर्ग के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक अपने नाम किए, जिनमें स्वर्ण और रजत शामिल हैं।
रायपुर। पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक बूढ़ेश्वर मंदिर प्रांगण, बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय ईस्ट एंड वेस्ट ज़ोन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में फिटनेस किंग जिम, दुर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेते हुए खिलाड़ियों ने जिम और जिले का गौरव बढ़ाया।
सब-जूनियर वर्ग में बलजीत सिंह ने पावरलिफ्टिंग, बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट में शानदार प्रदर्शन कर तीन रजत पदक हासिल किए।
मास्टर वर्ग में अशोक देवांगन ने बेहतरीन ताकत का प्रदर्शन करते हुए पावरलिफ्टिंग, बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
सीनियर वर्ग में लक्ष्मी देवी ने बेंचप्रेस में स्वर्ण पदक जीतकर महिला वर्ग में जिले का नाम रोशन किया।
इन खिलाड़ियों ने बीते कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एवं अनुभवी कोच धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की। कोच धर्मवीर रोजाना तीन घंटे विशेष प्रशिक्षण देते हैं और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का यह सफलता सफर आगे भी जारी रहेगा और भविष्य में वे प्रदेश व देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे।
खिलाड़ियों की सफलता पर डॉ. दर्शन सिंह, फतेहवीर सिंह, राजीव शर्मा, प्रशांत दास, निर्भय पांडे, देव कुमार, शोमाभ घोष, प्रियांशु दास, सिमरप्रीत कौर, सागर दास साहू, नवीन गुप्ता, सतीश पटले, करण दीप सिंह एवं गव्य देवांगन ने खुशी व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
suntimes 