दुर्ग में सौ गुना मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, तीन गिरफ्तार
पूजा और तांत्रिक प्रक्रिया का हवाला देकर लाखों की ठगी — पुलिस ने एक लाख नकद, 7 मोबाइल और अर्टिगा वाहन जब्त
दुर्ग पुलिस ने ऐसे शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को पूजा-पाठ के जरिए रकम को सौ गुना बढ़ाने का झूठा लालच देकर ठगी करता था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और एक अर्टिगा वाहन बरामद किया है।
दुर्ग। आर्थिक लाभ का लालच देकर ठगी करने वाले एक हाई-प्रोफाइल गिरोह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को तांत्रिक शक्ति से संपन्न बताते थे और लोगों से दावा करते थे कि उनके पास ऐसी 'पूजा विधि' है, जिससे रकम को सौ गुना बढ़ाया जा सकता है।
पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उससे 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये करने का दावा किया। इसी क्रम में पूजा-पाठ और प्रक्रिया का हवाला देते हुए आरोपी गणों ने प्रारंभिक तौर पर 1 लाख रुपये ले लिए।
पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाकर तीन आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से एक लाख रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन और एक अर्टिगा वाहन जब्त किया गया है।
दुर्ग पुलिस का कहना है कि यह गिरोह भोले-भाले लोगों को धन दोगुना–सौगुना करने का झांसा देता था और चोरी-छिपे रकम हड़प लेता था। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है और अंदेशा है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और पीड़ितों की संख्या भी अधिक हो सकती है।
suntimes 