रिसाली में अयोध्या कप का शुभारंभ:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भी थामा बल्ला

दुर्ग जिले के भिलाई में रिसाली क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार से अयोध्या कप की शुरुआत की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 11 की 11 सीट जीत रही है।
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे किरण सिंह देव ने सबसे पहले रामलला की पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान किरण सिंह देव ने भी क्रिकेट में हाथ आजमाने की कोशिश की। उन्होंने अपने हाथों में बल्ला पकड़ा और सिक्सर लगाने की कोशिश की। वे अच्छा खेले, लेकिन सिक्सर नहीं लगा सके।
हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से रिसाली क्रिकेट ग्राउंड में 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ की 16 टीमों ने भाग लिया। हर मैच नॉकआउट मैच है। इसे अयोध्या कप का नाम दिया गया है। शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि किरण सिंह देव के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता राकेश पांडे सहित भाजपा के आला नेता मौजूद थे।
17 साल पुरानी यादों को किया ताजा
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे किरण सिंह देव ने अपने हाथों में बल्ला थामा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलकर उन्होंने अपनी 17 साल पुरानी यादों को फिर से ताजा किया है।
मीडिया से उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। कार्यकर्ताओं को मोटिवेट और रिचार्ज किया जा रहा है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लोगों ने भारी बहुमत से जिताया है, वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी भारी मतों से पार्टी प्रत्याशी को विजय मिलेगी।