समाजसेवी वीरा सिंग की पुण्यतिथि पर…. खुर्शीपार गुरुद्वारा में 15 किलो वाट का सोलर पैनल व 500 लीटर का वाटर कूलर सप्रेम भेट…
स्वर्गीय वीरा सिंह के सेवा कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है इंद्रजीत सिंह….

स्व सरदार दलबीर सिंह ( वीरा सिंह ) की पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें स्मरण एवम नमन करते हुए खुर्सीपार स्थित बेबे नानकी गुरुद्वारा में आज बड़ी संख्या में सिख समाज के अलावा शहर के गणमानय नागरिकों ने उनकी स्मृतियों को याद वा सांझा किया सुबह गुरुद्वारा परिसर में सर्वप्रथम सुखमनी साहिब जी का पाठ और शाब्द कीर्तन वा अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर भी बटा।
स्वर्गीय वीरा सिंह की पत्नी कुलवंत कौर वा उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह ( छोटू भैया ) उनके परिवार के तरफ से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपने पिता के स्मृति में 15 किलो वाट का सोलर बिजली पैनल एवम 500 लीटर का आरो एवम कूलिंग सिस्टम वाटर कूलर सप्रेम भेट की समाजसेवी गुरुनाम सिंह ने स्वर्गीय वीरा सिंह को याद करते हुए कहा कि अपने पिता के दिए हुए संस्कार को उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह सेवा समाज हित के सभी कार्यों को उनके पुत्र बखूबी निभा रहे है इस गुरुद्वारा के रंग रोगन फालसीलिंग पीओपी के कार्य जिसकी लागत साढ़े चार लाख रुपए के सेवा कार्यों को उनके पुत्र द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरा कराया जा रहा है।
गुरुनाम ने आगे कहा की अपने पिता जी के प्रेरणा से ही इंद्रजीत सेवा वा कीर्ति के कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रहे है और गुरु घर की सेवा कर रहे है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इंद्रजीत उनकी माता कुलवंत कौर वा समाज सेवी मलकीत सिंह के द्वारा की जा रही सेवा के आभारी है इंद्रजीत इसी तरह समाज की सेवा करते रहे यही ईश्वर से हम कामना करते है।