"सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन" ने सफलता के 5 साल किए पूर्ण: दिव्यांग प्रतिभाओं के संगीत से गूंजा स्थापना दिवस समारोह

स्थापना दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिव्यांग कलाकारों ने मोहा मन, समाज सेवा में उत्कृष्ट महिलाओं को किया गया सम्मानित

"सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन" ने सफलता के 5 साल किए पूर्ण: दिव्यांग प्रतिभाओं के संगीत से गूंजा स्थापना दिवस समारोह

भिलाई के रिसाली स्थित मैत्री गार्डन में "सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन" की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ मिलाकर मनाया गया, जिसमें दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों की सुरमयी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

दुर्ग (सन टाइम्स)। "सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन", जो दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों के लिए संगीत के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है, ने अपने स्थापना के 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में 9 मार्च (रविवार) को भिलाई के मैत्री गार्डन, रिसाली में एक विशेष आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद आदरणीय विजय बघेल, विधायक आदरणीय ललित चंद्राकर, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव एवं पूर्व आयुक्त विवेक अग्रवाल रहे। सभी अतिथियों ने मंच से दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों में अद्वितीय क्षमता है, जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

संस्था की अध्यक्ष ज्योति ध्रुव द्वारा दिव्यांग बच्चों को संगीत से जोड़ने का कार्य अत्यंत सराहनीय बताया गया। उनका यह प्रयास समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाला है। संस्था के सचिव उमेश कुमार यादव, सह सचिव राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद बक्शी एवं विशेष सलाहकार राजू उके की उपस्थिति से आयोजन को भव्यता मिली।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में बदलाव की प्रेरणा बनीं महिलाओं — संध्या बड़वाइक, वंदना निखाडे, गायत्री यादव, शानू साहू, शशि सोनाछाटा, ज्ञानू मैत्रे, किरण गुप्ता — को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस दौरान दिव्यांग बाल कलाकार विवेक, लेमन, आयुष, अजय, कृष्णा, लोकेंद्र, ओमप्रकाश, मेघा, अदिति, विश्वकांत आदि ने अपनी संगीत प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सूरज पटेल, जयप्रकाश व अनिल शुक्ला की भी सराहनीय उपस्थिति रही।