ईडी की रेड के बाद बघेल का आरोप – 33 लाख नकद और दस्तावेज जब्त, साजिश के तहत कार्रवाई

मंतूराम केस की पेनड्राइव भी जब्त, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन; भूपेश बोले – खेती-किसानी और स्त्रीधन की राशि बताकर कार्रवाई पर उठाए सवाल

ईडी की रेड के बाद बघेल का आरोप – 33 लाख नकद और दस्तावेज जब्त, साजिश के तहत कार्रवाई

 भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। लगभग 10 घंटे चली कार्रवाई के बाद बघेल ने बयान जारी कर बताया कि एजेंसी 32-33 लाख रुपए नकद, दस्तावेज और मंतूराम केस से जुड़ी पेनड्राइव लेकर गई है। उन्होंने कहा कि यह राशि उनके संयुक्त परिवार की खेती और डेयरी आय से जुड़ी है, जिसमें स्त्रीधन भी शामिल है। बघेल ने छापे को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए कहा कि सवाल पूछना अब अपराध हो गया है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में भाजपा और ईडी के खिलाफ पुतला दहन की घोषणा की है।