स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू: 5 मई तक भरें आवेदन

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू: 5 मई तक भरें आवेदन
  • छत्तीसगढ़ के 751 स्कूलों में होंगे एडमिशन
  • 403 इंग्लिश मीडियम और 348 हिंदी मीडियम स्कूलों में प्रवेश
  • सीट से अधिक आवेदन पर होगी लॉटरी, मई के दूसरे हफ्ते में आएगा रिजल्ट
  • पहली कक्षा में एडमिशन के लिए तय की गई उम्र सीमा

 
छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता और समान अवसरों को बढ़ावा देने वाली स्वामी आत्मानंद योजना के अंतर्गत स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बड़ी संख्या में पेरेंट्स इस बार भी अपने बच्चों को इन गुणवत्तापूर्ण सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए तैयार हैं।

 
रायपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है, जो 5 मई तक चलेगी। राज्यभर के 403 इंग्लिश मीडियम और 348 हिंदी मीडियम स्कूलों में इस बार कुल 751 स्कूलों में प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर निजी संस्थानों के बराबर लाने की दिशा में सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं। हर साल की तरह इस बार भी प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है।

एडमिशन प्रक्रिया:

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 5 मई 2025
  • यदि आवेदन संख्या सीटों से अधिक होती है, तो मई के दूसरे सप्ताह में लॉटरी के माध्यम से नाम चयनित किए जाएंगे।
  • चयनित छात्रों को फिर संबंधित स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।

स्कूल का माध्यम और सीटें:

  • इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा पहली में 40-50 सीटें उपलब्ध होती हैं।
  • अन्य कक्षाओं में खाली सीटों के आधार पर भी एडमिशन दिए जाएंगे।
  • हिंदी मीडियम स्कूलों में बैठक क्षमता के अनुसार प्रवेश होता है।]

उम्र सीमा:

  • कक्षा पहली के लिए बच्चे की उम्र 5.5 से 6.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 31 मई 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • उम्र की शर्त पूरी नहीं होने पर फॉर्म स्वतः रिजेक्ट हो जाएगा।