हाईवे पर ड्राइवर से लूट: चाकू की नोक पर मोबाइल और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश
- भिलाई-3 थाना से महज 300 मीटर दूर हुई वारदात
- सोते हुए हाईवा ड्राइवर पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला
- 2000 रुपये और मोबाइल लूटकर बाइक सवार युवक हुए फरार
- घायल ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचकर बचाई जान, थाने में दर्ज कराई शिकायत
दुर्ग में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे थाना क्षेत्र के बेहद नजदीक भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मंगलवार तड़के सामने आया, जब एक हाईवा ड्राइवर को चाकू की नोक पर लूट लिया गया।
दुर्ग/भिलाई-3। मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे, भिलाई-3 थाना क्षेत्र से महज 300 मीटर की दूरी पर एक हाईवा ड्राइवर अर्जुन राय लूट का शिकार हो गया। रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहे ड्राइवर अर्जुन को नींद आने पर उसने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और थोड़ा आराम करने लगा।
इसी दौरान दो से तीन युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले अर्जुन को उठाया, फिर उसके साथ गाली-गलौज और बहस करने लगे। बदमाशों ने पैसे की मांग की, लेकिन जब ड्राइवर ने इनकार किया तो एक युवक ने चाकू निकालकर उसकी छाती पर वार कर दिया।
इसके बाद आरोपियों ने ड्राइवर की जेब से करीब ₹2000 नकद और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में अर्जुन किसी तरह नज़दीकी अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया।
ड्राइवर ने भिलाई-3 थाना में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात ने एक बार फिर हाईवे की सुरक्षा और पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।