कुरुद रोड का मामला:चंद्र नगर और आसपास के क्षेत्रों को बारिश के दिनों में जलभराव से मिलेगी मुक्ति, इंदु आईटी से गुजरेगा नाला

कुरुद रोड स्थित चंद्र नगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का पानी अब जमा नहीं होगा। इसके लिए इंदु आईटी परिसर से नाला को गुजारकर दूसरे सीरे से जोड़ा जाएगा। इसे लेकर राजस्व रिकॉर्ड एवं नक्शे के मुताबिक ले आउट तैयार करने का काम रविवार को किया गया। इंदु आईटी के परिसर के भीतर प्रवेश कर नापजोख की गई। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी डिमांड की थी।
इसके आधार पर यह निर्णय लिया गया है। महापौर नीरज पाल स्वयं मौके पर मौजूद थे। आला अधिकारियों, इंदु आईटी के संचालक तथा मोहल्ले के निवासियों की मौजूदगी में लेआउट का कार्य पूर्ण किया गया। लेआउट के मुताबिक चंद्रनगर की ओर से आया हुआ नाला इंदु आईटी के कैंपस के भीतर से होकर दूसरी ओर के नाले में जुड़ेगा। इसके चलते नाला का प्रवाह सुगमता से हो पाएगा और बारिश के दिनों में लगभग 10,000 लोगों को जलभराव से निजात मिल पाएगा।
हालांकि सीमांकन की प्रक्रिया सोमवार को राजस्व के अधिकारियों की मौजूदगी में होनी है। इसके बाद नाला का जद कहां-कहां तक आएगा। इसकी स्थिति भी पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाएगी। रविवार को अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, जोन आयुक्त येशा लहरे, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख सहित अन्य मौजूद थे।
15 मई को अफसरों की मौजूदगी में सीमांकन का काम होगा
मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में लोगों ने जलभराव की समस्या 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया था। वार्ड 14 शांति नगर दशहरा मैदान में पहुंचे थे। तब लोगों ने चंद्र नगर तथा समीपस्थ वार्ड क्षेत्रों में बारिश के दिनों में जलभराव होने के चलते समस्या से निजात दिलाने की मांग प्रमुखता से की थी। महापौर नीरज पाल और आयुक्त रोहित व्यास दो दिन से मौके पर खड़े होकर ले आउट का कार्य पूरा करा रहे थे। 15 मई सोमवार को राजस्व के अधिकारियों की मौजूदगी में सीमांकन का काम होगा।