पति ने कराए विष्णु कान्ता के नेत्र दान

जोधपुर। श्री कमल किशोर जी राठी जो की दूर संचार विभाग में कार्यरत थे कि पत्नि श्री मति विष्णु कान्ता राठी महात्मा गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य सुधार हेतु एडमिट थी। उनका कल रात्रि में स्वर्गवास हो गया। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, जोधपुर के राजेन्द्र जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा के सचिव श्री सुरेश चन्द भूतड़ा ने उनके पुत्र पुलकित, भाई सुरेश, ओमप्रकाश बहनोई अमर चन्द मूंदड़ा को दिवंगत के नेत्र दान करवाने को प्रोत्साहित किया। उनकी सहमति प्राप्त होते ही जगदीश सोनी जी के साथ मथुरादास माथुर अस्पताल के डा दिनेश विशनोई, डा सिद्धि माथुर और डा दिव्यांशु शर्मा ने अनमोल टाउन, आदेश्वर नगर, बिडला स्कूल के पास स्थित उनके निवास पहुंच दोनो नेत्रों के कॉर्निया प्राप्त किए।