रायपुर निगम रिजल्ट..बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे आगे:दीप्ति दुबे 32 हजार से ज्यादा वोट से पीछे

रायपुर निगम रिजल्ट..बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे आगे:दीप्ति दुबे 32 हजार से ज्यादा वोट से पीछे

रायपुर (ए)।  रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। डाक मतपत्र के बाद अब EVM के वोट गिने जाएंगे। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 32 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी एजाज ढेबर और उनकी पत्नी अपने-अपने वार्ड में आगे चल रही हैं। रायपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है। यहां करीब 49.58% मतदान हुआ है। मेयर के लिए 16 प्रत्याशी और 70 वार्डों के 306 पार्षद कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। रायपुर के सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में वोटों की गिनती हो रही है। 70 वार्डों के 1095 मतगणना केंद्रों में मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती होगी। गिनती के लिए 10 मतगणना टेबल लगाए गए हैं।