रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को हटाने की मांग:संघर्ष समिति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, कहा- पार्किंग में अवैध वसूली की CBI जांच हो

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर को हटाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि एयरपोर्ट के पार्किंग में लगातार अवैध वसूली हो रही है। जिसकी केंद्रीय एजेंसी सीबीआई या सेंट्रल विजिलेंस कमीशन से जांच होनी चाहिए।
समिति ने पत्र में कहा है कि पार्किंग की अवैध वसूली के चलते आम जनता में नाराजगी है। जिस वजह से किसी भी दिन अप्रिय स्थिति बन सकती है। लोगों में आक्रोश इतना है कि रायपुर एयरपोर्ट में प्रताड़ित हो रहे लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अवैध वसूली को लेकर ट्वीट करते हैं। इन सबके बावजूद एयरपोर्ट डायरेक्टर अवैध वसूली नहीं रुकवा पा रहे हैं।
समिति ने कहा कि राजधानी का ऐसा कोई समाचार पत्र नहीं है, जिसने इस अवैध वसूली को न छापा हो, लेकिन शो-कॉज नोटिस और थोड़ी बहुत पेनाल्टी लगाने के अलावा इस पर कोई एक्शन नहीं होता है। जिससे अवैध वसूली रुक सके।
क्या है निजी वाहनों से वसूली का दर ?
निजी कार और एसयूवी के लिए 30 मिनट तक का पार्किंग शुल्क 20 रुपए निर्धारित है। 30 मिनट से 2 घंटे तक के लिए यह पार्किंग शुल्क 35 रुपए निर्धारित है। लेकिन 30 मिनट से भी कम की पार्किंग में भी रुपए 50 रुपए रायपुर एयरपोर्ट पर वसूल की जाती है।