"वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे से गूंजा दुर्ग — कांग्रेस ने मोदी पर चुनावी धांधली का आरोप
राहुल गांधी के आरोपों के समर्थन में कैंडल मार्च, निर्वाचन आयोग और प्रधानमंत्री पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप

दुर्ग। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में धांधली और फर्जी वोट डालने के आरोपों के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्वाचन आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस ने "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान के तहत कैंडल मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी और फर्जी वोट के जरिए भाजपा को चुनाव जिताने के आरोप के बाद पूरे देश में कांग्रेस ने मोदी सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। इसी क्रम में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में गुरुवार को "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान के तहत पटेल चौक से इंदिरा प्रतिमा, इंदिरा मार्केट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया।
ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में हुए कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस गठबंधन की जीत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन अप्रत्याशित रूप से भाजपा की जीत हुई। महाराष्ट्र में मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग बूथ में मतदान प्रतिशत अचानक 5 से 10% बढ़ गया और भाजपा को 288 में से 234 सीटें मिल गईं, जिस पर आज भी जनता विश्वास नहीं कर पा रही है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट देने से इनकार किया गया। कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी वोट पाए गए, जिनमें एक ही वोटर का नाम अलग-अलग राज्यों के बूथों में दर्ज था। बिना पहचान पत्र के फर्जी मतदाताओं को वोट डालने दिया गया, जिससे भाजपा को सीधा फायदा हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वहां 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष द्वारा कारण पूछने पर निर्वाचन आयोग ने अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वह नाम काटे गए सभी मतदाताओं की सूची और कारण सार्वजनिक करे तथा इसे अखबार, टीवी, रेडियो और पंचायत कार्यालयों में चस्पा करे।
पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग की साजिश के तहत लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष को झूठे मामलों में फंसाकर डराना, धमकाना और अब वोट चोरी के जरिए सत्ता हथियाना देश की जनता देख रही है।
कैंडल मार्च में राकेश ठाकुर के साथ प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, आर.एन. वर्मा, धीरज बाकलीवाल, अल्ताफ अहमद, कमलकांत शुक्ला, संजय कोहले, नासिर खोखर, राजकुमार नारायणी, देवेंद्र देशमुख, राजीव गुप्ता, अजय मिश्रा, संदीप वोरा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।