खास समाचार : रायपुर को मिले 14 नए विकास सेनानी – महापौर मीनल चौबे ने सौंपी कमान

नगर निगम की मेयर इन काउंसिल घोषित, महिला नेतृत्व को मिला सशक्त मंच; अनुभवी और युवा चेहरों का संतुलन

खास समाचार :  रायपुर को मिले 14 नए विकास सेनानी – महापौर मीनल चौबे ने सौंपी कमान
मीनल चौबे

रायपुर शहर की प्रशासनिक दिशा अब नए उत्साह और ऊर्जा से आगे बढ़ेगी। महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम की ‘मेयर इन काउंसिल’ (MIC) की घोषणा करते हुए 14 पार्षदों को शहर के विकास की बागडोर सौंपी है। इन सदस्यों में 4 महिला पार्षद भी शामिल हैं, जो अब विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

रायपुर। नगर विकास की नई तस्वीर सामने आ गई है। महापौर मीनल चौबे ने मेयर इन काउंसिल (MIC) की टीम घोषित कर दी है, जिसमें शहर के 14 पार्षद शामिल हैं। इस बार टीम में अनुभव और नवाचार का खूबसूरत मेल देखने को मिला है — पुराने दिग्गजों के साथ-साथ नए चेहरों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।

हर पार्षद को एक विभाग सौंपा गया है — कोई जल आपूर्ति संभालेगा तो कोई स्वच्छता व्यवस्था, कोई खेल-कूद को बढ़ावा देगा तो कोई वित्तीय अनुशासन देखेगा।

महापौर मीनल चौबे ने विश्वास जताया कि यह टीम रायपुर को स्मार्ट और सुंदर शहर की दिशा में तेजी से आगे ले जाएगी। उन्होंने कहा, "हर सदस्य अब अपने विभाग का कर्ताधर्ता है और मिलकर हम शहर को विकास के नए पायदान पर पहुंचाएंगे।"

MIC टीम की जिम्मेदारियां - 


 दीपक जायसवाल – लोक निर्माण की कमान
 डॉ. अनामिक सिंह – प्रशासन की व्यवस्था
 मनोज वर्मा – भवन और नियोजन की देखरेख
 अवतार भारती बागल – राजस्व प्रबंधन
 संतोष साहू – जल आपूर्ति की निगरानी
 गायत्री चंद्राकर – स्वच्छता और स्वास्थ्य
 सुमन पांडे – बिजली और तकनीकी विभाग
 महेंद्र खोड़ियार – वित्त और अंकेक्षण
 खेम कुमार सेन – गरीबी उन्मूलन व सामाजिक कल्याण
 सरिता दुबे – महिला एवं बाल सशक्तिकरण
 संजना हियाल – अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण
 अमर गिदवानी – सांस्कृतिक गतिविधियां
 नंद किशोर साहू – खेल और युवा कल्याण
 भोला साहू – पर्यावरण और हरियाली

रायपुर की नई MIC टीम अब शहर की धड़कनों को समझकर, योजनाओं को जमीन पर उतारेगी। यह सिर्फ नामों की सूची नहीं, बल्कि शहर के उज्जवल भविष्य की रूपरेखा है।