जिंदा पत्नी को मरा बताकर, रायपुर में युवती से रेप..... युवक ने नशे में मारपीट भी किया

जिंदा पत्नी को मरा बताकर, रायपुर में युवती से रेप.....  युवक ने नशे में मारपीट भी किया

राजधानी रायपुर के एक होटल में युवती से रेप की वारदात हो गई है। बिहार के एक युवक ने खुद की पत्नी को मरा बताकर मेट्रोमोनियल एप में युवती को शादी का प्रस्ताव दिया। उसका बायोडाटा मांगा। फिर उसे होटल बुलाकर रेप कर दिया। इस मामले में आरोपी को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला रेलवे स्टेशन इलाके के गंज थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत ने बताया कि करीब 1 महीने पहले उसका परिचय भारत मेट्रोमोनियल एप के माध्यम से आरोपी से हुआ था। आरोपी संतोष कुमार राम मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में वह मनेंद्रगढ़ में रहता है। उसने युवती को बताया कि उसकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया है। दो बच्चे है। वह शादी करना चाहता है।

शादी की बात पर युवती ने हां कर दिया। उसके बाद आरोपी ट्रेन से रायपुर पहुंचा। फिर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कमरा ले लिया। उसने युवती को कहा कि वह उससे शादी करने के लिए आया है। उसने युवती को होटल में मुलाकात के बहाने बुलाया। जहां उसने पीड़िता को तुमसे शादी करूंगा बोलकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

इस मामले में अगले दिन सुबह आरोपी संतोष ट्रेन की टिकट के बहाने निकला। फिर शराब पीकर होटल आया और पीड़िता को शादी नही करूंगा, कहते हुए मां बहन की अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया। फिर मारपीट किया। इस पूरे मामले में गंज पुलिस को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।