पुलिस अभिरक्षा में अधेड़ की मौत:धोखाधड़ी के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस, थाने में हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस अभिरक्षा में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लाई थी। बुधवार की सुबह उसकी थाने में ही मौत हो गई। मामला तारबाहर थाने का है।

पुलिस अभिरक्षा में अधेड़ की मौत:धोखाधड़ी के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस, थाने में हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने उठाए सवाल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस अभिरक्षा में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लाई थी। बुधवार की सुबह उसकी थाने में ही मौत हो गई। मामला तारबाहर थाने का है।

जानकारी के अनुसार मूलत: मुंगेली निवासी श्याम मोदिकर (50) के खिलाफर तारबाहर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज था। पुलिस इस केस की जांच कर रही थी। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलस को पता चला कि श्याम मोदिकर रायपुर के तेलीबांधा में परिवार के साथ रह रहा है। इस पर पुलिस सोमवार को उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी।

तारबाहर थाने में हुई मौत, शव को अस्पताल ले गई पुलिस
बताया जा रहा है कि रात में पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद कर दिया था। इसके बाद खाना खाने के बाद वह लॉकअप में ही सो रहा था। इस दौरान थाने में गिने-चुने पुलिसकर्मी ही थे। बुधवार की सुबह वह बेहोश पड़ा था। उसकी हालत देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस घटना की जानकारी तारबाहर टीआई मनोज नायक को दी गई। इसके बाद आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के परिजन को इसकी सूचना दे दी है।