पुलिस ने चाकू लहराते 3 युवकों को दबोचा...सड़क से गुजर रहे लोगों को दिखा रहे थे गुंडागर्दी...

रायपुर की गुढ़ियारी पुलिस ने 3 आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों युवक सड़क से गुजर रहे लोगों को गुंडागर्दी दिखा रहे थे। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत इन युवकों खिलाफ एक्शन लिया है। वहीं, पुलिस में अवैध शराब के साथ एक युवक को भी पकड़ा है।
दरअसल, गुढ़ियारी पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि सतनामी पारा मिनीमाता चौक के पास, विकास नगर केनाल रोड किनारे और बड़ा अशोक नगर के पास तीन व्यक्ति चाकू पकड़े हैं। वे वहां से गुजर रहे लोगों को चाकू लहराकर डरा धमका रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने यहां पहुंचकर आरोपियों को घेर लिया। आरोपी संजय ध्रुव उर्फ माउजर, उमेश केासले उर्फ बुच्ची और जशवंत राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने अवैध रूप से 3 धारदार चाकू जब्त किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस ने गोंगांव में अनिल बंजारे को 7 बॉटल वोडका शराब के साथ गिरफ्तार किया है।