भिलाई में पारिवारिक विवाद बना खौफनाक त्रासदी: बेटी-दामाद ने मिलकर की ससुर की हत्या, मां ने दिया साथ

दुष्कर्म के पुराने आरोपों से उपजा तनाव बना हत्या की वजह, शव को खेत में जलाकर मिटाने की कोशिश

भिलाई में पारिवारिक विवाद बना खौफनाक त्रासदी: बेटी-दामाद ने मिलकर की ससुर की हत्या, मां ने दिया साथ

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक पारिवारिक हत्याकांड सामने आया है, जहां एक बेटी, उसका पति और मां, तीनों ने मिलकर घर के मुखिया की हत्या कर दी। तीन साल पहले बेटी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी रह चुके पिता के प्रति गुस्से ने आखिरकार हिंसा का रूप ले लिया।

 
भिलाई। भिलाई के पॉवर हाउस क्षेत्र में शनिवार रात उस वक्त हालात बिगड़ गए जब रॉकी लांजेवार नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। बेटी ने आरोप लगाया कि पिता ने उसके साथ अनुचित हरकत की, जिससे गुस्से में आकर बेटी सृष्टि और दामाद दुल्यांश ने मिलकर रॉकी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

रक्तस्राव से मौके पर ही रॉकी की मौत हो गई। इसके बाद मां मोहनी की मदद से शव को साड़ी में लपेटकर डीसीएम ट्रक में खेत तक ले जाया गया। उमदा-पथर्रा मार्ग के सुनसान इलाके में मिट्टी तेल डालकर शव को जला दिया गया।

दो दिन बाद खेत से अधजला शव मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने जब लाश की तस्वीरें साइबर प्रहरी ग्रुप में साझा कीं, तो रॉकी के हाथ के टैटू से उसकी पहचान हुई।

जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल पर भारी वाहन के टायरों के निशान पाए और फिर त्रिनयन एप की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दामाद दुल्यांश को डीसीएम ट्रक लेकर उसी रास्ते पर जाते देखा गया, जिससे संदेह की पुष्टि हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

  • दुल्यांश गजभिये (21) – दामाद, निवासी ग्राम उमदा
  • सृष्टि गजभिये (20) – बेटी
  • मोहनी लांजेवार (35) – मृतक की पत्नी

पुलिस ने बताया कि रॉकी लांजेवार वर्ष 2021 में अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल गया था। जमानत पर छूटने के बाद से परिवार में तनाव लगातार बना हुआ था।