भिलाई स्टील सटी में मनाया गया शाही दशहरा

भिलाई स्टील सटी में मनाया गया शाही दशहरा

भिलाई। भिलाई स्टील सिटी 15 से 20 स्थान पर मनाया गया शाही दशहरा पर्व सेक्टर 2 कन्या महाविद्यालय दशहरा मैदान में भी आयोजन किया गया असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण के पुतले को जलाया गया विजयदशमी पर्व भिलाई स्टील सिटी में कई स्थानों से रंग मंच कलाकारों कार्यक्रम की प्रस्तुति सुंदर लाइटिंग रंगीन आकाश बाजी आतिशबाजी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिए दशहरा पर्व शाही दशहरा पर्व आज 55 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया आंध्र प्रदेश से आए आतिशबाजी फटकों जलाकर आकर्षण का केंद्र अलका चंद्राकर भजन गीत संगीत की प्रस्तुति दी।

 

संयंत्र के निर्देश प्रभारी सीओ मुख्य अतिथि रामलीला के पात्र भगवान श्री राम  लक्ष्मण की पूजा अर्चना की इस दौरान समाजसेवी आईपी मिश्रा वह बीएसपी केअधिकारी कर्मचारी श्रमिक नेता श्री राम भक्त भारी दशकों से भीड़ जमा थी जय जय श्री राम उद्घोष किया गया समाजसेवी श्री राम भक्त प्रशांत कुमार क्षीरसागर अहंकार के प्रतीक रावण का पुतला जलकर हुआ खाक सभी राम भक्तों ने जय जय श्री राम जयकार किया टाउनशिप वह पटरी पर रामलीला के मंचन के साथ कई स्थानों पर विजयदशमी का पर्व हर्षउल्लास से मनाया गया रावण दहन का आयोजन भी हुआ सभी मित्रों को परिवार के सदस्यों को सोन पत्ती भेंट की गई बधाई शुभकामनाएं दी गई।