महिला का दूसरे से बात करना पड़ा महंगा, नाबालिग प्रेमी ने दो दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या

रायपुर। दिनांक 23.03.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहंदी स्थित एक खेत में एक महिला का शव सड़ा-गला व अर्धनग्न अवस्था में पडा है जिसे कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। सूचना पर तत्काल थाना धरसींवा पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर शव एवं घटना स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर थाना धरसींवा में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ. द्वारा मृतिका के गर्दन में धारदार एवं नुकीली वस्तु से मारकर चोट पहुंचाने के साथ ही गला दबाने से मृत्यु होना लेख किया गया। प्रथम दृष्ट्या किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा अज्ञात मृतिका के गले में धारदार एवं नुकीली वस्तु से मारकर चोट पहुंचाने के साथ ही गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को खेत में छोडकर भाग गया, कि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 146/25 धारा 103, 238, 61(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अंधेकत्ल की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी धरसींवा को अज्ञात मृतिका की पहचान करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात मृृतिका के संबंध में पतासाजी कर आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही जिले के थानों में दर्ज महिला गुम इंसानों के हुलिये व अन्य सामग्रियों के आधार पर पहचान करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को थाना विधानसभा में दर्ज महिला गुम इंसान के कपड़ो व अन्य सामान का मेल मृतिका के कपड़ो व सामानों से होना पाये जाने पर गुम इंसान के परिजनों को बुलाकर पहचान कराये जाने पर परिजनों द्वारा मृतिका की पहचान सरिता यादव पति लोकेश्वर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम खौली थाना खरोरा रायपुर। हाल पता – ग्राम नरदहा फोकट पारा थाना विधानसभा जिला रायपुर के रूप में किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा मृतिका के पति सहित अन्य रिश्तेदारों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही मृतिका के घर के आसपास निवासरत लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मृतिका का प्रेम संबंध ग्राम जावा मोहदी खरोरा निवासी विधि के साथ संघर्षरत एक बालक से होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर बालक की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।