युवक की मौत पर दुर्ग अस्पताल में हंगामा
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हालात संभालने पुलिस बल तैनात
दुर्ग। जिला अस्पताल में सिद्धार्थ नगर निवासी 22 वर्षीय युवक प्रभात सूर्या की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और लोग अस्पताल पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। इस दौरान आला अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे रहे। पूर्व विधायक अरुण वोरा भी मौके पर पहुंचे और मीडिया से पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा की।
suntimes 