रंगों के त्योहार से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च:बदमाशों पर रहेगी नजर, 50 से अधिक गाड़ियों में निकले पुलिसकर्मी

50 से अधिक गाड़ियों में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला। फिर शहर के प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों में भ्रमण कर लोगों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से रंगोत्सव मनाने की अपील की।

रंगों के त्योहार से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च:बदमाशों पर रहेगी नजर, 50 से अधिक गाड़ियों में निकले पुलिसकर्मी

बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस ने उमंग और उल्लास का पर्व होली से पहले बदमाशों और हुड़दंगियों को सबक सिखाने और सतर्क रहने के साथ ही लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च किया। 50 से अधिक गाड़ियों में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला। फिर शहर के प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों में भ्रमण कर लोगों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से रंगोत्सव मनाने की अपील की। होली त्योहार के दिन भी दो सौ से अधिक जवान चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे और पेट्रोलिंग टीम घूमती रहेगी, ताकि, कहीं भी अप्रिय घटना होने पर लोगों को तत्काल मदद मिल सके।

होलिका दहन के पहले ही पुलिस चौकन्नी हो गई है। शहर में लगातार असामाजिक तत्वों व बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसके साथ ही नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई चल रही है। उत्साह और उमंग का पर्व होली पर किसी तरह की खलल न हो इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि शहर की सुरक्षा के मद्देनजर तीन सेक्टर बनाया गया है। सभी सेक्टर में पुलिस अफसरों को अलग-अलग जवाबदारी दी गई है। उनके साथ राजस्व विभाग के अफसरों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ताकि, बदमाशी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा सके।

अफसर और जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
होलिका दहन से पहले असामाजिक तत्व व बदमाशों को पुलिस की मुस्तैदी दिखाने के लिए मंगलवार को पुलिस अफसर और जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस लाइन से निकला काफिला सायरन बजाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, तारबाहर, गांधी चौक, तेलीपारा, कोतवाली चौक, सदरबाजार होते हुए पुलिस की टीम ने शहर के हर इलाकों का जायजा लिया।

700 जवान रहेंगे तैनात
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि होली पर्व पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो और हुड़दंगियों पर नजर रखी जा सके। इसके लिए होली पर्व पर 700 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जवान मंगलवार शाम से ही चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे। इस दौरान उत्पात मचाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च में निजात अभियान
एसपी संतोष कुमार ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि होली पर्व पर नशेड़ियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान भी निजात अभियान का पोस्टर लेकर निकले जवान और पुलिस अफसर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील करते रहे।

ग्रामीण इलाकों में भी निकला फ्लैग मार्च
बिलासपुर शहर के अलावा ग्रामीण थानों में भी पुलिस की टीम ने अपने-अपने इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अफसर और जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। उन्होंने होली पर्व पर उत्पात मचाने वाले बदमाशों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की है।