वीडियो दिखाकर बोले विजय शर्मा बोले - बिल नहीं बल्कि बिजली हाफ नहीं होगी ये कहा था.... बिजली बिल हाफ पर डिप्टी CM की सफाई

Raipur. नई सरकार आने के बाद बिजली बिल हाफ योजना को लेकर दिए गए अपने बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सफाई दी है। शर्मा का कहना है कि उन्होंने बिजली बिल हाफ योजना बंद होने की नहीं बल्कि बिजली हाफ यानि कटौती बंद किए जाने की बात कही थी।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से विजय शर्मा का एक बयान सुर्खियों में था। जिसमें कथित रुप से ये कहा जा रहा था कि सीएम विजय शर्मा ने कहा था कि हाफ बिजली बिल योजना बंद होगी। ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही हाफ बिजली बिल योजना का फायदा ले रहे, उपभोक्ता परेशान हो गए।
शर्मा ने अपने उसी बयान का वीडियो दिखाकर कहा कि उन्होंने कभी ये कहा ही नहीं कि बिजली बिल हाफ योजना बंद होगी। बल्कि बिजली हाफ बंद करने की बात कही थी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई मुद्दा कांग्रेस के पास नहीं रह गया है।इसलिए वे इस बयान पर राजनीति कर रहे हैं। विजय शर्मा ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना का क्रियान्वयन सही नहीं है। इसलिए सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। पावर कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पावर कंपनी के 61 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से घरेलू उपभोक्ता 57 लाख हैं। इनमें से 48 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना का फायदा मिल रहा है। इन उपभोक्ताओं को बीते पांच साल में हाफ बिजली बिल योजना के तहत 4 हजार 300 करोड़ का फायदा मिला।
इसलिए शुरू की गई थी हाफ बिजली बिल योजना
हाफ बिजली बिल योजना को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मार्च 2019 को शुरू की थी। इसके जरिए घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशाली विद्युत दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है। इससे पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर 4.50 रुपए देने पड़ते थे। लेकिन वर्तमान में इस योजना के तहत प्रति यूनिट बिजली खपत पर ढाई रुपए देने होते हैं। राज्य के सभी BPL और घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए खासतौर पर इस योजना को लागू किया गया था। इस योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं की बिजली बिल की बकाया राशि पेंडिंग नहीं होनी चाहिए।