कोविड के नए वैरिएंट को लेकर मॉक ड्रिल, भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बताया पॉजिटिव मरीज मिलने पर कैसे होगा इलाज

कोविड के नए वैरिएंट को लेकर मॉक ड्रिल, भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बताया पॉजिटिव मरीज मिलने पर कैसे होगा इलाज

भिलाई. भारत में कोविड के नए वैरिएंट की आशंका को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। इसके साथ ही भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में इस वेरिएंट से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। बताया गया कि आपातकालीन परिस्थितियों में किस तरह से सतर्क रहना है और कैसे इलाज किया जाना है। 


भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र में आपातकालीन स्थितियों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल किया गया। उसमें बताया गया कि कोविड के नए वेरिएंट की आशंका और किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्क रहने की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए किस तरह कार्य करना है। मॉक ड्रिल अभ्यास की शुरुआत कैजुअल्टी से की गई। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ट्राइएज प्रक्रिया पूरी की गई।

 मौजूद डॉक्टरों द्वारा मरीज की गंभीरता की जांच और परीक्षण कर कोविड वार्ड में आवश्यक इलाज किया गया। केंद्र और फ्लू ओपीडी में एक मॉक ड्रिल किया गया। क्रिटिकल केयर टीम की उपस्थिति में कोविड वार्ड में मॉक ड्रिल किया गया। बताया गया है कि उनके द्वारा प्रोटोकॉल के तहत समय-समय पर मॉक ड्रिल किया जाता है। साथ ही इस मॉक ड्रिल की गोपनीयता बनाए रखी जाती है। इससे स्थिति की गंभीरता को प्रोटोकॉल के अनुरूप की जाने वाली कार्रवाई के दौरान सही रूप में परखा जाता है। यह मॉक ड्रिल कोरोना की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक समीक्षा के दौरान किया गया।