आर्टकॉम ने सी.आई.एस.एफ. ग्राउंड नेवई में किया वृक्षारोपण

आर्टकॉम ने सी.आई.एस.एफ. ग्राउंड नेवई में किया वृक्षारोपण

भिलाई ,छत्तीसगढ़ की कला और पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निवाहन करते हुये आज सी.आई.एस.एफ. ग्राउंड नेवई में वहा के प्रबुद्ध नागरिकों व खिलाड़ियों के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर समाज को एक सकारात्मक सन्देश देने का प्रयास किया l नेवई के तुलाराम साहू, बालेश्वर साहू, संतोष धनकर, ने संस्था आर्टकॉम के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुये कहा की किसी भी संस्था की सफलता के पीछे संस्था के समर्पित कार्यकर्त्ता होते है l जितना हम लोगों ने आज आर्टकॉम के बारे में जाना तो दिल से हम संस्था के सभी मेहतकश सदस्यों को पुरे नेवई वालों की ऒर से साधुवाद देते है और आज लगाये गये पौधों को वृक्ष बनाने का प्रण लेते है l

संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने नेवई वासियों को हर आँगन एक पेड़ लगाने के फायदे बताये वही सरदार करमजीत सिंह ने कहा की घर में लगाये पौधों से हमें बिना केमिकल वाले फल प्राप्त हो सकते है वही संस्था के शारदा गुप्ता ने वैशाली नगर विधान सभा के लोगों को पौधा रोपण हेतु जगरूक होने की बात कही l वही प्रथम बार उपस्थित श्रीमति पुष्पा अमिताभ भट्टचार्य ने अपने हाथो से पौधों को लगाने की ख़ुशी और उसके बड़े होने से प्राप्त सुखद अनुभव को साझा किया l आज इस अवसर पर संस्था आर्टकॉम से करमजीत सिंह,डॉ रमेश श्रीवास्तव,शारदा गुप्ता,गुरनाम सिंह, अमिताभ भट्टचार्य, श्रीमति पुष्पा भट्टचार्य, रेखा घटक ,हंसराज पटेल,संतोष जायसवाल, भास्कर तिवारी,श्रीराम, आनंद पाण्डेय, सी पी सिंह व निशु पाण्डेय उपस्थित थेl