गजेन्द्र यादव ने ली मंत्री पद की शपथ, कहा– छत्तीसगढ़ की सेवा ही मेरा धर्म

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दिलाई गई शपथ, गृहग्राम अहिवारा पहुँचकर परिवार व कार्यकर्ताओं से मिले

गजेन्द्र यादव ने ली मंत्री पद की शपथ, कहा– छत्तीसगढ़ की सेवा ही मेरा धर्म

स्कूल शिक्षा एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने मंगलवार को रायपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनका सबसे बड़ा संबल है और नई दिशा–नए संकल्प के साथ वे छत्तीसगढ़ की सेवा को समर्पित रहेंगे।

रायपुर। राजभवन के भव्य समारोह में स्कूल शिक्षा एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल रामेन डेका ने उन्हें शपथ दिलाई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जनता का विश्वास मेरा संबल : यादव

शपथ लेने के बाद मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि जनता का विश्वास उनके लिए सबसे बड़ा संबल है। उन्होंने कहा— “नई दिशा और नए संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ की सेवा ही मेरा धर्म है। पारदर्शिता और निष्ठा के साथ काम कर राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करूंगा।”

शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

मंत्री यादव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित समूचे राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।

राजभवन से लेकर गृहग्राम तक मुलाकातें

शपथ ग्रहण के बाद मंत्री यादव मुख्यमंत्री निवास पहुँचे और आशीर्वाद लिया। इसके बाद रायपुर सर्किट हाउस में दुर्ग जिले से पहुँचे कार्यकर्ताओं और भाजपा परिवारजनों से मुलाकात की। शाम को वे अपने गृहग्राम अहिवारा पहुँचे, जहाँ उन्होंने पिता बिसरा राम यादव, परिवारजनों और गाँव के बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।