छग में बिजली की मांग 6157 मेगावाट, उत्पादन 2980 मेगावाट, उत्पादन नहीं बढ़ाया तो गहरा सकता है संकट

भिलाई. विद्युत अभियंता कल्याण संघ छग ने राज्य में बिजली संकट गहराने की आशंका जाहिर की है। संघ ने बिजली उत्पादन बढ़ाने का आग्रह मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री विष्णुदेव साय से की है। संघ ने विद्युत आपूर्ति की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया है कि राज्य में वर्तमान में विद्युत की मांग अधिकतम 6157 मेगावाट है। जबकि कंपनी का वर्तमान में उत्पादन 2980 मेगावाट है। यानी 3177 मेगावाट शार्ट फाल है।
आने वाले 5-6 वर्ष में बिजली की मांग 8000 मेगावाट पहुंच सकती है। तीन प्लांट शुरू होने से सरप्लस और जीरो बिजली कट बना छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 11 दिसम्बर 2007 को 500 मेगावाट डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में प्रारंभ किया गया। 5 सितम्बर 2013 को हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में 500 मेगावॉट की यूनिट चालू की गई। जांजगीर चांपा जिले के मड़वा में 31 जुलाई 2016 को 1000 मेगावाट की क्षमता का विद्युत गृह परिचालन में आया। 2016-17 में छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी का अधिकतम उत्पादन 3500 मेगावाट हो गया था।