बिलासपुर में अलग-अलग हादसे में 3 की मौत:खड़ी बाइक को बस ने मारी टक्कर, ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला,कार की बाइक से भिड़ंत

बिलासपुर।बिलासपुर में अलग-अलग हादसों में तेज रफ्तार वाहन ने 3 लोगों की जान ले ली। पहली घटना में बस ने बाइक सवार दो भाईयों को टक्कर मार दी। जिससे एक भाई की मौत हो गई और दूसरा घायल है।
वहीं, नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। तीसरी घटना में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना कोटा, रतनपुर और कोनी थाना क्षेत्र की है।
बहन के घर जा रहे थे चचेरे भाई, बस ने मारी टक्कर
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम साल्हेडबरी निवासी भविष्य राज (19) और उसका चचेरा भाई यश कुमार राज बुधवार को बाइक से बहन के घर ग्राम पीपरखुटी जा रहे थे। दोनों कोटा-लोरमी रोड पर ग्राम लटिया के पास पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने पानी पीने के लिए सड़क किनारे बाइक रोकी। तभी कोटा तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे भविष्य राज। जिससे भविष्य राज और उसका भाई यश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस के 112 को दी। तत्काल, दोनों को कोटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने भविष्य राज को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल यश कुमार राज को बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
NH पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
रतनपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे-130 पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जूना बिलासपुर निवासी लक्ष्मी चंद्र देवांगन बुधवार को स्कूटी में रतनपुर गया था।
दोपहर करीब 2 बजे वो वापस शहर लौट रहा था। लक्ष्मीचंद्र रानीगांव के पास पहुंचा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में लक्ष्मी चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना वहां मौजूद लोगों ने रतनपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेजा, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ट्रक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।
कोनी पुलिस के अनुसार, सकरी क्षेत्र के ग्लोबल सिटी निवासी नंद कुमार कोशले (26) पिता कुवंर कोशले बाइक पर सवार होकर किसी काम से सेंदरी गया था। जहां से वो वापस आ रहा था। अभी वो सेंदरी स्थित नेशनल हाईवे पर पहुंचा था।
तभी तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे नंदकुमार के सिर पर गंभीर चोंट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
NH पर दो बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल
रतनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एक बाइक सवार किशोर सिंह ने बताया कि वो मूलत: झारखंड का रहने वाला है और यहां मजदूरी करता है।
वह अपने दोस्त के साथ रतनपुर से लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक नेशनल हाईवे पर घसीटता रहा। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल है। वहीं, किशोर सिंह और उसके दोस्त को भी चोटें आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।