बीच सड़क पर युवक-युवतियों को मस्ती करना पड़ा महंगा:राहगीरों ने रफ ड्राइविंग का वीडियो बनाकर SP को भेजा, दोनों वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

दुर्ग के वाय-शेप ब्रिज में कुछ लड़के लड़कियों का रफ ड्राइविंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़का और एक लड़की दो अलग-अलग स्कूटर में उल्टा होकर बैठे हैं। वो लोग मस्ती में बिना हेलमेट बातें करते हुए जा रहे हैं।

बीच सड़क पर युवक-युवतियों को मस्ती करना पड़ा महंगा:राहगीरों ने रफ ड्राइविंग का वीडियो बनाकर SP को भेजा, दोनों वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

दुर्ग। दुर्ग के वाय-शेप ब्रिज में कुछ लड़के लड़कियों का रफ ड्राइविंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़का और एक लड़की दो अलग-अलग स्कूटर में उल्टा होकर बैठे हैं। वो लोग मस्ती में बिना हेलमेट बातें करते हुए जा रहे हैं। इस दौरान भिलाई के लोगों ने इनका वीडियो बनाया और दुर्ग एसपी को भेजने के साथ सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके फौरन बाद दुर्ग पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों गाड़ियों का 3-3 हजार रुपए का चालान काटा।

दुर्ग भिलाई की सड़कों पर रफ ड्राइविंग करने वालों को पकड़ने में दुर्ग भिलाई की जनता काफी अहम रोल अदा कर रही है। जहां भी लोग रफ ड्राइविंग करते हुए मनचलों को देखते हैं उनका वीडियो बनाकर दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को सीधे वाट्सअप कर रहे हैं। एसपी के मोबाइल से मैसेज ट्रैफिक पुलिस को भेजते ही ऐसे मनचलों का लंबा चौड़ा चालान काटा जा रहा है।

दो दिन पहले भी इस तरह का एक वीडियो दुर्ग भिलाई को जोड़ने वाले वाय-शेप ब्रिज का वायरल हुआ था। इस ब्रिज में चार लड़के लड़की दो अलग-अलग स्कूटर में रफ ड्राइविंग कर रहे थे। एक लड़का और लड़की स्कूटर की पिछली सीट में उल्टा होकर बैठकर पूरे शहर में घूम रहे थे।

कार चालक ने बनाई रील किया वायरल
इन मनचलों को स्कूटर में इस तरह घूमते हुए देखकर एक कार चालक ने इनकी पूरी रील ही तैयार कर डाली। वह वीडियो में वाइस ओवर भी दे रहा है कि किस तरह ये युवा न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

पुलिस ने काटा 3 हजार रुपए का चालान
ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ी चालकों के खिलाफ 3-3 हजार रुपए का चालान काटा है। इसमें से एक गाड़ी हुडको निवासी अरिहंत जैन पिता कमलेश जैन (20 साल) और दूसरी उसके दोस्त की है।

दुर्ग एसपी ने जनता को सराहा
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दुर्ग और भिलाई की जनता को काफी सराहा है। उन्होंने कहा कि उनके इस अवेयरनेस की बदौलत पुलिस बेहतर तरीके से कार्रवाई कर पा रही है। एसपी ने यह भी बताया कि लोग हर दिन 30 से अधिक शिकायतें उनके वाट्सअप पर भेज रहे हैं। उन सभी पर कार्रवाई भी की जा रही है।