12 से अधिक नशे के सौदागर भेजे गए जेल:रायपुर पुलिस का निजात अभियान...

रायपुर. रायपुर पुलिस ने होली के पहले शहरवासियों को अवैध नशे के कारोबार से निजात दिलाने के लिए निजात अभियान के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मार्च महीने में 12 से अधिक नशे के सौदागरों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट में 732 लोगों पर एक्शन लिया है।
दरअसल, रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। जिसमें सभी थाना और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर SSP ने सभी थानेदारों को नशे का सामान बेचने वालों और सप्लाई करने वालों पर सख्त एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए हैं। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक्शन लेते हुए मार्च महीने में 20 मामलों में 12 अंतर्राज्यीय आरोपी समेत कुल 25 आरोपियों को जेल भेजा है। इनके कब्जे से 1 क्विंटल 86 किलो गांजा जब्त किया है। साथ ही 150 ग्राम अफीम और 1001 नग नशीली टेबलेट जब्त की है।
पुलिस ने 1 मार्च 2024 से 23 मार्च तक अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें रायपुर के सभी थानों एवं एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम ने 727 मामलों में 732 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से करीब 500 लीटर देशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। रायपुर की यातायात पुलिस ने 1 मार्च से 23 मार्च के बीच शराब का सेवन कर बाइक-कार चलाते 126 मामलों में 126 व्यक्तियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 11 लाख 60 हजार फाइन जमा करवाया है।
रायपुर पुलिस के गिरफ्त में ओडिशा के 3, महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश के 3, उत्तराखण्ड का 1 और पंजाब के 2 आरोपी गिरफ्तार हुए है। रायपुर SSP ने संतोष कुमार सिंह ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘‘निजात’’ अभियान के तहत कई सामाजिक संगठनों के लोगों को जागरूक होकर नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए सहयोग की अपील की है।