57 के SRK की उम्र पर फैन ने उठाए सवाल:बोला-मैं FIR करूंगा कि आप झूठ बोलते हैं, शाहरुख बोले-मत करो यार, मैं तो 30 साल का हूं

57 के SRK की उम्र पर फैन ने उठाए सवाल:बोला-मैं FIR करूंगा कि आप झूठ बोलते हैं, शाहरुख बोले-मत करो यार, मैं तो 30 साल का हूं

पिछले कुछ समय से शाहरुख खान Ask SRK सेशन के जरिए अपने फैंस से मुखातिब हो रहे हैं। इस सेशन में फैंस किंग खान से दिलचस्प सवाल करते हैं और वो उनके जवाब देते हैं। सोमवार को उन्होंने ने एक बार फिर Ask SRK सेशन खेला। इस दौरान शाहरुख के एक फैन ने मजाकिया अंदाज में उन पर FIR दर्ज करने की धमकी दी। इस पर शाहरुख ने भी बिंदास अंदाज में जवाब दिया।

मैं ही मान लेता हूं कि मेरी उम्र 30 साल है- शाहरुख
दरअसल ट्वीट में शाहरुख के एक फैन ने कहा- खान साहब मैं आपके खिलाफ FIR दर्ज करने जा रहा हूं। ये बंदा झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है। इसपर शाहरुख ने जवाब दिया- 'प्लीज यार ऐसा मत करो, मान लेता हूं कि मैं 30 साल का हूं। अब मैंने तुम्हें सच बता दिया है, इसलिए मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है।’