Amul Milk Price Hike: इस राज्य को छोड़ कर बाकि सभी जगह 3 रुपये प्रति लीटर बढ़े दूध के दाम, जाने वजह ?

अमूल ने एक बार फिर से लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव (Gujarat Dairy Co-Operative) अमूल ने दूध के दाम में इजाफा करने का एलान कर दिया है. देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने आज सुबह चाय की चुस्की लेने वालों को झटका दे दिया. अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये लीटर तक की बढ़ोतरी (Amul hikes milk prices by up to Rs 3 a liter) कर दी है. अमूल के दूध की कीमत में बढ़ोतरी से लोगों को महंगाई की एक और मार झेलना पड़ेगा. देशभर में आज से ही अमूल दूध की नई कीमत लागू हो गई है.
ये है नया रेट
क्या है वजह ?
कंपनी का कहना है कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.