बच्चे को स्कूल छोड़कर फीस की व्यवस्था करने गए पिता, 4 घंटे बाद लौटे तो फंदे से लटका मिला बेटा

बच्चे को स्कूल छोड़कर फीस की व्यवस्था करने गए पिता, 4 घंटे बाद लौटे तो फंदे से लटका मिला बेटा

उत्तर प्रदेश (ए)। यूपी के मैनपुरी में एक सनसनीखेज घटना हुई है. छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर बेटे को वहां छोड़कर गए पिता जब कुछ घंटों बाद फीस जमा करने पहुंचे तो उन्हें वहां उनका बेटा मृत मिला. स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि छात्र ने कमरे में जाकर फंदे से लटककर जान दे दी जबकि परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस के लिए उसे प्रताड़ित किया जिससे उसकी मौत हुई है. यूपी के मैनपुरी जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. एक पिता अपने बच्चे को पढ़ने के लिए स्कूल में छोड़ कर गए और कुछ घंटों बाद ही छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार छात्र का शव फंदे से लटका मिला.

स्कूल में मौजूद स्टाफ ने छात्र को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद छात्र के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों का आरोप है कि फीस के लिए छात्र को प्रताड़ित किया गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई. घटना मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के कुरावली रोड स्थित डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकंडरी एजुकेशनल एकेडमी की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूल में छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी है और यहां छात्र विद्यालय परिसर में रहकर ही पढ़ाई करते हैं. औंछा थाना क्षेत्र के नगला देवी गांव के रहने वाले रामप्रसाद पेशे से यूपी रोडवेज में ड्राइवर हैं और उनका बेटा इस स्कूल में 10वीं क्लास का छात्र है.

1 जुलाई को ही हॉस्टल लौटा था छात्र रामप्रसाद का बेटा शिवम इस स्कूल में 10वीं का छात्र था. छुट्टियों में वह हॉस्टल से अपने गांव चला गया था. एक जुलाई को स्कूल खुलने के बाद सुबह अपने पिता के साथ हॉस्टल लौट कर आया था. हॉस्टल लौटने के बाद शिवम तीसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चला गया. जब एक शिक्षक कमरे की ओर गए तो उन्होंने देखा कि छात्र फंदे पर लटका हुआ है जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. आननफानन में छात्र को फंदे से उतारने के बाद जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शिवम के परिजनों का आरोप है कि घर में शिवम बिल्कुल ठीक था, उसकी कुछ फीस जमा नहीं हो सकी थी जिसके लिए उसे स्कूल प्रबंधन की तरफ से टार्चर किया गया. परिजन इसी को शिवम की मौत का कारण बता रहे हैं.

4 घंटे बाद फीस लेकर लौटे पिता तो मिली बेटे की लाश- शिवम के पिता करीब 4 घंटे बाद बच्चे की फीस की व्यवस्था करने के लिए घर के जेवर गिरवी रखकर और रिश्तेदारों से पैसा मांगकर फीस जमा करने आ रहे थे तभी उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली. परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी. छात्र की मौत की खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. परिजन शिवम की मौत के लिए स्कूल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं इस मामले को लेकर जिले के एसपी विनोद कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है.