Rashifal: इन 4 राशि वालों पर आज किस्मत रहेगी मेहरबान, बिजनेस में होगा लाभ, इस राशि के जातक की शादी होगी तय

नए काम के लिए दिन शुभ है. शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ राशि के जातक स्वस्थ्य रहेंगे. परिवार में झगडे़ न हों, इसके लिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. पूंजी निवेशकों के लिए अच्छा दिन है.

Rashifal: इन 4 राशि वालों पर आज किस्मत रहेगी मेहरबान, बिजनेस में होगा लाभ, इस राशि के जातक की शादी होगी तय

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 21 October 2023)

आप का दिन मिश्रित फलदायी है. आज आप अस्वस्थता एवं चिंता का अनुभव करेंगे. शरीर में थकान और आलस्य एवं मन में अशांति रहेगी. आप आज थोड़े क्रोधित रहेंगे, जिससे काम बिगड़ सकते हैं. व्यवहार में न्याय रखने का प्रयास करें. निर्धारित काम के लिए प्रयासरत रहें. धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा. आप आज जो भी प्रयत्न करें, वे गलत दिशा में हो सकते हैं. धैर्य रखें.

वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 21 October 2023)

आज का दिन सावधानीपूर्वक गुजारें. आज किसी भी प्रकार से कोई नया काम शुरू ना करें. आज आप का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. खान-पान में विशेष ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है. शारीरिक रूप से थकान और मानसिक रूप से व्याकुलता का अनुभव करेंगे. ऑफिस में कार्य भार के कारण अधिक थकान का अनुभव होगा. यात्रा लाभदायी नहीं रहेगी. आध्यात्मिकता के लिए कुछ समय निकालें.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 21 October 2023)

आप का दिन आनंद-प्रमोद तथा भोग-विलास में गुजरेगा. दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. वाहन सुख मिलेगा. नए वस्त्र की खरीदी और उसे पहनने के अवसर प्राप्त होंगे. प्रणय के लिए आज का दिन अच्छा है. भोजन में मीठा खाने को मिल सकता है. तंदुरस्ती अच्छी रहेगी, सामाजिक सम्मान और ख्याति मिलेगी. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 21 October 2023)

आप का दिन अच्छी तरह से गुजरने वाला है. घर में शांति तथा आनंद का वातावरण रहेगा. सुखमय प्रसंग बनेंगे. आप जो भी काम करेंगे, उसमें यश प्राप्त होगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. घर में परिजनों के साथ हर्षोल्लास में समय गुजरेगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में लाभ होगा. अधीनस्थ सहकर्मियों से लाभ होगा. मित्रों से हुई भेंट से मन प्रसन्न रहेगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 21 October 2023)

आज का दिन आनंद से गुजरने वाला है. आज आप अधिक कल्पनाशील बने रहेंगे. साहित्य-सृजन के तहत मौलिक रूप से काव्य रचना की प्रेरणा होगी. किसी प्रिय मित्र के साथ हुई भेंट शुभ फलदायी होगी. परिणाम स्वरूप दिनभर मन प्रसन्न रहेगा. संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे. विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए बहुत अच्छा समय है. आज आप परोपकार के काम में लगे रहेंगे.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 21 October 2023)

आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं है. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. कई परेशानियों के कारण मन व्याकुल रहेगा. स्फूर्ति का अभाव होगा. स्वजनों के साथ अनबन रहेगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी. जमीन, मकान के दस्तावेजों को संभालकर रखें. पानी से हानि का डर रहेगा. लोगों के समक्ष अपमान न हो, इसलिए वाद-विवाद ना करें.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 21 October 2023)

आप का दिन शुभ फलदायी होगा. बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. उनके साथ बैठकर घर की समस्या पर चर्चा होगी. किसी छोटे धार्मिक स्थल पर जाने का सफल आयोजन होगा. धन लाभ के योग हैं. विदेश से अच्छे समाचार आएंगे. यात्रा का आयोजन होगा. नए काम के लिए दिन शुभ है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। पूंजी निवेशकों के लिए अच्छा दिन है. आज का दिन भाग्यवृद्धि का है.

वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 21 October 2023)

आज साधारण लाभ का दिन है. व्यर्थ के खर्च पर रोक लगानी होगी. परिवार में झगडे़ न हों, इसके लिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. कुटुंब के सदस्यों के बीच की गलतफहमी को दूर रखें. शारीरिक परेशानी के साथ मन में चिंता रहेगी. नकारात्मक मानसिकता न रखें. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा नहीं है.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 21 October 2023)

आज का दिन काम और पढ़ाई में सफलता के लिए समय बहुत अनुकूल है. विदेश-व्यापार से लाभ हो सकता है. आप धार्मिक और शुभ काम कर सकेंगे. सम्बंधियों और मित्रों से मिलकर आप खुश होंगे. वित्तीय लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आनंद के पल बिताएंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 21 October 2023)

आपको स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी. मानसिक भय हो सकता है. व्यवसाय में दूसरों की दखलंदाजी परेशान करेगी. धर्म और समाज से सम्बंधित कामों के पीछे पैसे खर्च हो सकते हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा. शत्रुओं से कष्ट हो सकता है. आंख में पीड़ा हो सकती है. कर्ज होने की संभावना है. आपको संतान की चिंता सताएगी. दुर्घटना हो सकती है. संभलकर रहें.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 21 October 2023)

आज का दिन शुभ मंगलकारी काम के लिए अच्छा है. अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग है. संतान और पत्नी की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे. पारिवारिक और दांपत्य जीवन में आनंद और संतोष प्राप्त कर सकेंगे. मित्रों, बुजुर्गों और नौकरी-धंधे में बहुत लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपकी आय में वृद्धि होगी.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 21 October 2023)

आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. भाग्य आपके साथ है. व्यवसाय में पदोन्नति या वृद्धि हो सकती है. व्यापार में आपको रुके हुए पैसे मिलेंगे. पिता तथा बुजुर्गों की तरफ से लाभ हो सकता है. आर्थिक और पारिवारिक सुख प्राप्त कर सकेंगे. सरकारी मामलों में भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.