आज का राशिफल, 04 अप्रैल 2023: मेष राशि वालों का विरोधियों से विवाद होगा, वृष, मिथुन राशि वाले संपत्ति के काम टालें
आज का राशिफल, 04 अप्रैल 2023: मेष राशि वालों का विरोधियों से विवाद होगा, वृष, मिथुन राशि वाले संपत्ति के काम टालें

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 04 April 2023)
साहित्य और कला में रुचि रखने वालों के लिए आज का दिन शुभ है. स्नेहीजन के साथ हुई भेंट से आप का मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. विरोधियों से आज वाद-विवाद हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की अधिकारी से बहस हो सकती है. दोपहर के बाद भी ज्यादातर समय मौन रहने का प्रयास करें.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 04 April 2023)
आज माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता बनी रहेगी. स्थायी संपत्ति के काम आज टालें. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. दोपहर के बाद आप के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. आपकी रचनात्मकता में आज वृद्धि होगी. आज आप किसी धार्मिक काम में व्यस्त रहेंगे.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 04 April 2023)
आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक गुजरेगा. भाइयों के साथ रखे मेल-जोल से आपको लाभ होगा. मित्रों और स्वजनों से भी आज मुलाकात होगी. दोपहर के बाद नकारात्मक विचारों से मन में किसी बात की चिंता हो सकती है. आज समय पर भोजन नहीं मिलेगा. कुछ अधिक ही भावुकता का अनुभव होगा. घर का वातावरण उग्र रहेगा. जमीन आदि के काम में लापरवाही से नुकसान हो सकता है.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 04 April 2023)
नए काम आज शुरू ना करें. आज बहुत सोच-विचार में रहने वाले हैं. इससे मनोबल में कमी आएगी. मित्रों से आप को विशेष लाभ होगा. व्यापार में भी लाभ होगा, लेकिन दोपहर के बाद इमोशनल रहेंगे. मन किसी बात की चिंता में रहेगा. चिंता से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. वाणी में संयम बनाए रखें. खर्च बहुत ज्यादा होगा.
वृश्चिक राशिफल (vrishchika Rashifal, 04 April 2023)
व्यापार में आज आपकी प्रतिभा की बहुत प्रशंसा होगी. काम बहुत सरलता से पूरे होंगे. स्थायी संपत्ति के मामलों के लिए समय अच्छा है. सरकारी काम से लाभ होगा. गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी. दोपहर के बाद मित्रों से लाभ होगा. दिनभर वैचारिक स्तर पर अनिश्चितता का वातावरण रह सकता है. आवश्यक निर्णय दोपहर के बाद ना लें.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 04 April 2023)
आज आप के स्वभाव में उग्रता रहेगी. साथ में स्वास्थ्य कुछ कमजोर भी रहेगा. धार्मिक यात्रा की भी संभावना है. व्यापार में विवाद होने की आशंका बनी रहेगी, परंतु दोपहर के बाद काम में कुछ सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में आप का वर्चस्व बढ़ेगा. स्थायी संपत्ति के दस्तावेज के लिए समय अनुकूल है. पिता की ओर से लाभ होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 04 April 2023)
आज बीमारी पर खर्च अधिक होगा. आकस्मिक खर्च भी हो सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ उग्र बहस न हो जाए, इसका ध्यान रखें. बाहर के खाने-पीने से आज परहेज करें. गलत कामों से आप दूर रहें. निरर्थक वाद-विवाद या चर्चा से दूर रहिएगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 04 April 2023)
आज व्यापार में भागीदारों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. वैवाहिक जीवन में मनदुःख के प्रसंग बनेंगे. विद्यार्थियों का विद्याभ्यास में प्रदर्शन अच्छा रहेगा. घर का वातावरण शांतिमय रहेगा. दैनिक कार्य में कुछ विघ्न आ सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में किसी से विवाद हो सकता है. अधिक श्रम करने पर भी कम परिणाम मिलेंगे.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 04 April 2023)
आज का आप का दिन मध्यम फलदायी है. परिवार के सदस्यों के साथ आज मेल-जोल बना रहेगा. दैनिक कामों में विलंब होंगे. ऑफिस में साथियों का सहयोग कम मिलेगा. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. घर-परिवार में किसी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में यश प्राप्त नहीं होगा.