चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती, 4 राशि के जातकों पर प्रसन्न रहते बजरंगबली, संकटों से करते हैं रक्षा

चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती, 4 राशि के जातकों पर प्रसन्न रहते बजरंगबली, संकटों से करते हैं रक्षा

चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती, 4 राशि के जातकों पर प्रसन्न रहते बजरंगबली, संकटों से करते हैं रक्षा

06 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती है क्योंकि इस तिथि को ही हनुमान जी का जन्म हुआ था, उस दिन मंगलवार था. हनुमान जी कलयुग के जागृत देव हैं. वे आसानी से अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति संकट की घड़ी में बजरंगबली का स्मरण करता है, पवनपुत्र उसकी रक्षा करते हैं. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और उनको मनपसंद भोग लगाते हैं. लेकिन आपको जानना चाहिए कि राशि चक्र की 12 राशियों में से 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं उन 4 राशियों के बारे में.

4 राशियों पर होती है हनुमान जी की विशेष कृपा
मेष: आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था. हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं तो मंगल दोष दूर होता है. मेष राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है. इस वजह से ये संकटों में घबराते नहीं हैं. बजरंगबली के आशीर्वाद से वह संकट जल्द ही दूर हो जाता है. इस राशि के जातक बुद्धिमान होते हैं. अपनी कार्य कुशलता से सफल होते हैं. ये धन के अभाव से बहुत ही कम जूझते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है हनुमान जयंती? शुभ-उत्तम मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, पूरे परिवार की होगी उन्नति

सिंह: इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य हनुमान जी के गुरु हैं. सिंह रा​शिवालों पर हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं. वे संकटों से इनकी रक्षा करते हैं. वीर बजरंगबली की कृपा से इनका पारिवारिक जीवन सुखद होता है. करियर में उन्नति होती है, चाहे वे नौकरी में हों या बिजनेस में. यदि आप कोई कठिन कार्य करने वाले हैं या संकट में हैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करें, बजरंगबली के आशीर्वाद से आपको सफलता प्राप्त होगी.

वृश्चिक: इस राशि का स्वामी ग्रह भी मंगल ही है. मेष की तरह आप पर भी हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं. कठिन से कठिन काम हनुमत कृपा से आसान और सफल हो जाते हैं. यदि आप कठिन परिस्थिति से निकलना चाहते हैं तो मंगलवार का व्रत रखकर हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें. बजरंगबली आपका बेड़ा पार करेंगे. इस राशि के जातकों का कार्य धन की कमी से नहीं रुकता है. ये लोग अपने करियर में सफल हो सकते हैं, बशर्ते आप हनुमत आराधना करें.

कुंभ: इस राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं. अन्य राशियों की तर​ह कुंभ राशिवालों पर भी हनुमान जी खुश रहते हैं. इस राशि के जातकों को धन लाभ के मौके मिलते हैं, पद प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं. नौकरी या बिजनेस से जुड़े लोगों को हनुमान जी की नियमित विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इससे आपके कार्य सफल होंगे. संकटों से रक्षा होगी.