आज है शरद पूर्णिमा, खाएं चांदनी में रखी खीर, लक्ष्मी कृपा के साथ होंगे 5 बड़े फायदे
आज 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. शरद पूर्णिमा की रात चांदनी में खीर रखते हैं और कुछ समय बाद उसे खाते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि शरद पूर्णिमा की खीर खाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं? चंद्र ग्रहण के कारण शरद पूर्णिमा की खीर चांदनी में कब रखें?

आज 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. शरद पूर्णिमा की रात चांदनी में खीर रखते हैं और कुछ समय बाद उसे खाते हैं. शरद पूर्णिमा की चांदनी में रखी खीर खाने से व्यक्ति को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. उसे कई और भी फायदे होते हैं. लेकन आज शरद पूर्णिमा की रात चंद्र ग्रहण लगेगा और उसका सूतक दोपहर से प्रारंभ हो जाएगा. फिर आप शरद पूर्णिमा की खीर कैसे खाएंगे? तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि शरद पूर्णिमा की खीर खाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं? चंद्र ग्रहण के कारण शरद पूर्णिमा की खीर चांदनी में कब रखें?
शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण और सूतक काल
चंद्र ग्रहण का समय: आज, देर रात 01:06 एएम से 02:22 एएम तक.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल: आज, दोपहर 02:52 पीएम से.
किस समय रखें शरद पूर्णिमा की चांदनी में खीर?
चंद्र ग्रहण के खत्म होने के बाद शरद पूर्णिमा की खीर को चांदनी में रख सकते हैं. ज्योतिष में तिथि की गणना सूर्योदय से अगले दिन के सूर्योदय तक होती है. ऐसे में शरद पूर्णिमा आज सूर्योदय से लेकर कल के सूर्योदय तक मान्य है. चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद चावल, खीर और चीनी से खीर बनाएं. फिर उसे खुले आसमान के नीचे चांद की रोशनी में रख दें. फिर उसे कुछ समय बाद या सुबह खा लें.
शरद पूर्णिमा की खीर के फायदे
1. शरद पूर्णिमा की खीर बनाकर आप माता लक्ष्मी को भोग लगाएं. फिर उसे खाएं. आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
2. शरद पूर्णिमा की खीर का सेवन करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है. दूध, चीनी और चावल तीनों ही चंद्रमा से जुड़ी वस्तुएं हैं. यदि आप शरद पूर्णिमा पर खीर बनाकर दान कर दें तो आपकी कुंडली का चंद्र दोष दूर हो सकता है.
3. धार्मिक मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों में अमृत के समान औषधीय गुण होते हैं. चंद्रमा की किरणें जब खीर में पड़ती हैं तो वह खीर भी अमृत के गुणों वाला हो जाता है. शरद पूर्णिमा की खीर खाने से व्यक्ति सेहतमंद होता है और त्वचा की चमक बढ़ती है.
4. शरद पूर्णिमा की खीर खाने से मन और शरीर दोनों ही शीतल होता है. यह कई रोगों में लाभदायक माना जाता है.
5. यदि आप शरद पूर्णिमा पर चांदी के बर्तन में खीर को चांदनी में रखते हैं तो उसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सकती है.